शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मिले मुक्ति रा. शि. संघ शेखावत

शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मिले मुक्ति , शिक्षकों को पढ़ाने दो . के प्रस्ताव पारित , रा. शि. संघ शेखावत का शिक्षक सम्मेलन सम्पन IMG-20220928-WA0101.jpg
Lalbahadur bhakhar Pililbanga Hanumangarh Rajasthan :- रा. शि. संघ शेखावत हनुमानगढ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 27--28सितम्बर को रा. उ.मा. विद्यालय (स्टेट स्कूल भगत सिंह चौक के पास ) संगरिया में जिलाध्यक्ष सतीश चौपड़ा की अध्यक्षता में सम्पन हुआ । जिला मंत्री मनोहर लाल बंसल ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री सुखबीर सिंह सिद्धू चैयरमेन नगरपालिका संगरिया तथा विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता श्री रघुवीर सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डीवाईएफ आई , श्रीजगजीत सिंह जग्गी प्रदेश सचिव डीवाईएफ आई , श्रीमती दुर्गा स्वामी रिटायर्ड प्राचार्य सेठ जीएल बिहाणी सी. सैं . स्कूल श्रीगंगानगर थे ।चर्चा का विषय आज का शिक्षक और उसके लिए चुनौतियाँ रहा । सम्मेलन में शिक्षक को पढ़ाने दो Iगैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति , शिक्षक स्थानान्तरण नीति पर विस्तार से चर्चा की गई । गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त नहीं करने व शिक्षक स्थानान्तरणनीति नहीं बनाने पर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया गया । सम्मेलन में सेवानिवृत शिक्षक साथियों का सम्मान किया गया । सम्मेलन में अतिथियों के साथ साथ प्रांतीय प्रतिनिधि जगदीश वर्मा व संजय धारणिया, जिलाध्यक्ष सतीश.चौपड़ा , जिला मंत्री मनोहर लाल बंसल मंचासीन रहे । सम्मेलन की अच्छी बात बड़ी संख्या में महिला शिक्षकों की उपस्थिति रही । सम्मेलन को बृजलाल छिम्पा, साहबराम भादू , नौरंग भारती , जगनंदन सिंह , नरेश सोनी, गुलशन कुमार၊ , अमर सिंह राव , अजय भार्गव, सुरेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये Iअच्छी व्यवस्था के लिए उप शाखा संगरिया का जिला शाखा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।!
Lalbahadur bhakhar Reporter Pililbanga Hanumangarh Rajasthan 7014718676

IMG-20220928-WA0102.jpg