ग्वालियर आरपीएफ ने प्लेटफार्म से दबोचा मोबाइल चोर

in #gwalior2 years ago

20_09_2022-railway_security.jpg
ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री के हाथ से मोबाइल छीनकर भागा था चोर
ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे शातिर चोर को मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने चोर का पीछा कर सर्कुलेटिंग एरिया के पास से दबोच लिया। दबोचे गए चोर से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए चोर को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। बीती रात प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे यात्री योगेन्द्र कुमार मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच एक युवक उनके पास आया और मोबाइल छीनकर मौके से भाग निकला। यात्री ने चोर को पकड़ने के लिए शोर मचाया। यात्री की तेज आवाज सुनते ही मौके पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों ने पीछा कर चोर को चोरी के मोबाइल के साथ धर दबोचा। पकडे गए चोर ने अपना नाम जीआरपी को पूछताछ में विनोद कुशवाह निवासी थाटीपुर ग्वालियर होना बताया है। जीआरपी पकड़े गए चोर से स्टेशन सहित रनिंग ट्रेनों में हुई अन्य मोबाइल चोरियों के साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

कर्नाटका एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी

कर्नाटका एक्सप्रेस से मथुरा से भोपाल जा रहे यात्री का जनरल कोच में मथुरा स्टेशन पर चढ़ते समय मोबाइल शातिर चोर चोरी कर ले गया। यात्री जब तक मोबाइल चोरी की शिकायत जीआरपी मथुरा थाने में कर पाता उससे पहले ट्रेन आगरा के लिए रफ्तार पकड़ चुकी थी। कंट्रोल से मिली सूचना पर जीआरपी की क्यूआरटी टीम ने पीड़ित यात्री की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी मथुरा भेज दी है। भोपाल निवासी राहुल लोखंडे परिजनों के साथ मथुरा से वापस अपने गृह नगर भोपाल जाने के लिए कर्नाटका एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हो रहे थे।