पति को ढूंढते-ढूंढते हुई मानसिक हालत ख़राब समाज सेवी युवाओं ने पहुंचाया घर

in #gunamp2 years ago

पति को ढूंढते-ढूंढते हुई मानसिक हालत ख़राब समाज सेवी युवाओं ने पहुंचाया घरIMG-20220821-WA0000.jpg

गुना: नागपुर से अपने पति को ढूंढते हुए गुना ज़िला आ गई महिला ख़बर जिले से 15 कि.मी. दूर रूठियाई स्टेशन की है जहां एक 40-45 साल की महिला को स्टेशन पर बेठे देखा महिला बेठे देखा प्रथमदृष्ट्या जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी, एक समाजसेवी संगठन द्वारा महिला के बारे में सिटी कोतवाली में अवगत कराया गया एवं गुना हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां उपचार के दौरान महिला ने नागपुर से अपने पति को ढूंढने-ढूंढते यहां आने की बात कही, सिटी कोतवाली टी आई मदन मोहन मालवीय द्वारा महिला द्वारा बताए गए पते पर गांधीबाग, नागपूर पोलिस ठाणे सम्पर्क किया जहां पर महिला द्वारा बताए गए पते पर बात की तो पता चला महिला नागपूर शहर की ही है।
सिटी कोतवाली द्वारा एक महिला पुलिस व एक पुरुष पुलिस कर्मी के साथ समाजसेवी युवा आविद ख़ांन 600किमी. नागपूर शहर के लिए रवाना हुए, जहां तहसील पोलीस ठाणे, गांधीबाग नागपूर में महिला के परिजनों को बुलाकर अच्छे इलाज और महिला पर ध्यान रखने की बात कह कर सौंपा गया।
महिला को उसके परिजनों तक पहुंचाने के लिए सभी समाज सेवी कार्यकर्ताओं का मुस्लिम समाज द्वारा धन्यवाद शुक्रिया किया गया।
मुस्लिम समाज अध्यक्ष अब्दुल कदिर भाई, शहर काज़ी नूर उल्लाह यूसुफ जई, बॉक्फ बोर्ड के सदर मो. रईस मंसूरी, सदर विक्की भाई, मोहम्मद हनीफ भाई, सैय्यद इरफान भाई हाजी सहाब। भोहरा समाज मिसवा भाई और बजरंदल महामंत्री प्रमोद जी मौजूद रहे।

रिपोर्टर, इदरीश मंसूरीIMG-20220821-WA0000.jpg