पेसा एक्ट की जानकारी देने हो रहा ग्रामसभाओं का आयोजन

in #gram-sabhas2 years ago

1669536622810.jpg
पेसा एक्ट के प्रावधानों से ग्रामीणजनों को अवगत कराने के उद्देश्य से 20 नवंबर से 3 दिसंबर तक चरणबद्ध रूप से विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामसभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पेसा एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए 27 नवंबर को बिछिया विकासखंड के बरखेडा, उरदली माल, सानी, गुनेगांव, छिछारी, कुटवाही, धमनगांव, टकटौआ, इंद्री वनग्राम, पटपरा, कपोटबहरा, उमरिया माल, नेवसा, खमरोटी, केवलारी, बुडला एवं लपटी में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। निवास विकासखंड के पद्दीकोना माल, पद्दीकोना रैयत, तेंदूवार माल, तेंदूवार रैयत, जवैधामाल, जवैधा रैयत, हीरापुर, मसूरघुघरी माल, मसूरघुघरी रैयत, तौरदरा एवं घाटमगांव में ग्रामसभा आयोजित की जाएंगी।

28 नवंबर को इन ग्रामों में होंगी ग्रामसभाएँ

पेसा एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए 28 नवंबर को बिछिया विकासखंड के राम्हेपुर, उरदली रैयत, मोहगांव, बनिया गांव, सौफ, सिमईयाभागपुर, भानपुरखेड़ा, कान्हा वनग्राम, बोडाछपरी, खुक्सर, उमरिया रैयत, बसनिया, बरिहा, देवरी, भोंदा, देई, हर्राभाट, कोको, पडरिया एवं मांझीपुर में, निवास विकासखंड के मोहगांव, भटगांव, बम्हनी, हिरनाछापर एवं बसगढी में, घुघरी विकासखंड के झिगरघटा, झूंझर, तबलपानी, अहमदपुर, जुनवानी, पाण्डकला, खोड़ाखुदरा, उमरिया में ग्रामसभा आयोजित की जाएंगी।
1669536626899.jpg