आगरा नगर निगम का विशेष सफाई अभियान, डलाबघर साफ कर बनाई गयी रंगोली

in #government2 years ago

swachhta-ki-pathshala.jpg

  • 3 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

  • लगाई गई स्वच्छता की पाठशाला

आगरा। लोगों के अंदर स्वच्छता की अलख जगाने, अस्थाई डलाबघरों पर कूड़ा न फेंकने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए स्वच्छता की पाठशाला अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान शासन और सरकार के दिशा निर्देश पर चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज यानी एक दिसंबर से हो गई।

स्वच्छता की पाठशाला अभियान की शुरुआत वार्ड 39 नामनेर में कटघर तिराहे के पास की गई। यहां पर खाली पड़ी भूमि जिसे लोगों ने अस्थाई डलाबघर बना दिया था, वहां पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और पूरे क्षेत्र को साफ किया गया। यहीं पर स्वच्छता की पाठशाला भी लगाई गई और लोगों को स्वच्छता से होने वाले फायदे और गंदगी से होने वाले नुकसान ओं की जानकारी दी गई।

सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता की पाठशाला तीन दिनों तक विशेष अभियान के रूप में चलेगी। एक दिसंबर से शुरू हुआ यह अभियान तीन दिसंबर को जाकर समाप्त होगा। इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश के 75 जिले में 750 निकायों में 75 घंटे स्वच्छता को लेकर कार्य किया जाएगा। वार्ड 39 नामनेर में इस अभियान की शुरुआत ईदगाह कटघर से की गई।

स्वच्छता-की-पाठशाला.jpg

इस विशेष अभियान के अंतर्गत ईदगाह कटघर पर खाली पड़ी सेना की भूमि जिसे लोगों ने स्थाई जलाकर बना दिया है, उसे नगर निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने साफ सुथरा बनाया। निगम के सफाई कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू थाम कर पूरे क्षेत्र को साफ किया और फिर इसके बाद वहीं पर स्वच्छता की पाठशाला भी लगाई। स्वच्छता की पाठशाला के अंतर्गत विभिन्न बैनर लगाए गए और इन बैनरों के माध्यम से ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक बनाया।