हाईकोर्ट में कुल सिर्फ 110 महिला जज

in #government2 years ago

1659248670790.jpgअगले महीने 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने कुछ दिन पहले वकालत की थी कि ज्यूडिशियरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिले, लेकिन सुप्रीम कोर्ट और देशभर के हाईकोर्ट में नियुक्त महिला जजों की स्थिति की देखे तो दोनों में मिलाकर उनकी कुल संख्या महज 110 है।

दरअसल, राज्यसभा सदस्य डॉ अमी याज्ञिक ने भारतीय न्यायपालिका में महिला न्यायाधीशों के प्रतिनिधित्व के बारे में जानना चाहा थी। उनके सवाल के जवाब में लिखित जानकारी देते हुए केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने बताया कि 25 जुलाई 2022 तक शीर्ष अदालत में 34 में से 4 महिला न्यायाधीश कार्यरत है। इसके साथ ही देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत पद संख्या 1108 में से 96 महिला न्यायाधीश कार्यरत है।