तिरंगे के साथ धूमधाम से निकाला गया बारह रबी उल अव्वल का जुलूस

in #gonda2 years ago

IMG20221009142417_11zon.jpg

ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा।

मदरसा अहले सुन्नत अनवारूल रजा की अगुवाई में रविवार को क्षेत्र भर से आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गौरा चौकी चौराहे से कस्बा खास तक हजरत मोहम्मद की पैदाइश पर जुलूस निकाला। इस जुलूस ए मोहम्मदी में सैकड़ों गाड़ियां और हजारों की संख्या में पैदल लोगों ने अकीदत के साथ तिरंगा झंडा लेकर अपने नबी के जन्मदिवस पर जुलूस निकाला l नबी के कई चाहने वालों ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए कई जगह रास्ते में मिठाई और पानी का स्टाल लगाए हुए थे ।

बारह रबी उल अव्वल त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोग मुस्लिम धर्म के संस्थापक व मुसलमानों के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लo के जन्म की खुशी में मनाते हैं इस दिन पूरी रात मस्जिदों मदरसों व घरों में प्रार्थनाएं चलती हैं और जुलूस निकाले जाते हैं मुसलमान इस दिन मजलिस लगाते हैं नमाज पढ़ते हैं उन्हें याद कर शायरी नात और कविताएं भी पढ़ी जाती हैं। पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर घरों और मस्जिदों को सजाया जाता है नमाज और संदेशों को पढ़ने के साथ-साथ गरीबों को दान दिया जाता है उन्हें खाना खिलाया जाता है जो लोग किसी कारण मस्जिद नहीं जा पाते तो घर में ही कुरान पढ़ते हैं

रजा जामा मस्जिद गौरा चौकी के मौलाना मसीहुद्दीन ने बताया कि जुलूसए मोहम्मदी जो कस्बा खास से निकलकर पिपरा दाई गौरा चौकी भाऊपुर तक जाकर वापस होते हुए कस्बा खास आएगी , जहां कई मुस्लिम धर्मगुरु तकरीर करेंगे और नातिया कलाम पढ़ेंगे

इस भारी-भरकम जुलूस मे पहले ही शासन के आदेश का पालन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को प्रतिबंधित किया गया था इसके अलावा पुलिस बल की भारी तादाद गौरा चौकी चौराहे पर मौजूद रही साथ में खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा व गौरा चौकी प्रभारी ए के राय के साथ कई पुलिसकर्मी भी जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आगे आगे चल रहे थे।

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रईस उर्फ बब्बू प्रधान ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद का संदेश हम सभी को सौहार्द और भाईचारा के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है ।