नगर पालिका परिषद गाजीपुर ने पुनः 15 लाख की लागत से निर्मित सड़क का किया लोकार्पण

गाजीपुर- नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में वार्ड नं0 25 के अष्टभुजी कालोनी में एक सड़क का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं लोकसभा गाजीपुर के संयोजक श्री कृष्णबिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता कृष्णबिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा लगातार विकास कार्यों के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल व सभासदगणों की आपसी सामंजस्य से शहर का बहुमुखी विकास हो रहा है। हम सब निश्चित रूप से जनहित में किए जा रहे गाजीपुर नगर के विकास कार्य की सराहना करते हैं एवं उम्मीद करते हैं कि अध्यक्ष व सभासद मिलकर नगर के विकास को और चार चांद लगाएंगे। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए अपील की कि शुद्ध पर्यावरण हेतु सभी लोग वृक्ष लगायें एवं एकल प्रयोग में आने वाली पॉलिथीन का प्रयोग न करें। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाले कर्मचारी के आने पर ही कूड़ा दें एवं किसी भी दशा में कूड़ा बाहर न फेंके। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि1658739022388.png बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित सड़क अशोक सिंह के मकान से ओमप्रकाश सिंह के मकान होते ए0के0 राय के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क 15 लाख की लागत से बना है जिसे आज जनसामान्य के लिए लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नगर में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने जनता की मांग पर स्वकर में 50% की कमी का नियम लागू करने की बात पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका में 50% टैक्स कम कर पैसा जमा होना शुरू हो गया है। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि नगर के करदाता बन्धु अपने-अपने टैक्स को जमा कर इस छूट का लाभ उठाने एवं नगर पालिका के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें। वक्ताओं में श्री व्यासमुनि राय, प्रो0 ज्ञान सिंह, माधव कृष्ण जी, सभासद कमलेश बिन्द के अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुमन सिंह व संचालन सभासद प्रतिनिधि श्री अशोक मौर्या ने किया। इस अवसर पर श्री सुनील सिंह, सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, संतोष जायसवाल, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, विश्वप्रकाश अकेला, नन्दू कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, अजय कुशवाहा, निखिल राय, बब्लू जायसवाल, रेनू गुप्ता, दिनेश बिन्द, सुदर्शन बिन्द, अभिनव सिंह, विशाल चैरसिया, योगेश शुक्ला, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, ए0के0 राय, विजय शंकर सिंह, अशोक सिंह, डा0 अवनीश राय, ओमप्रकाश सिंह, दूधनाथ राय, रामप्रवेश राय, अमित सिंह, कमला सिंह, वी0के0 पाण्डेय के अतिरिक्त सभासद/सभासद प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, रूपक तिवारी, अनिल वर्मा, नफीस भाई, अजय राय दारा, दिग्विजय पासवान, नेहाल अहमद, सोमेश मोहन राय, परवेज अहमद, विनोद कुशवाहा, अमरनाथ दूबे आदि उपस्थित थे।