फिरोजाबाद पुलिस ने एटीएम चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबादIMG-20220923-WA0000.jpg

एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा धोखाधडी कर एटीएम चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को 35 विभिन्न बैकों के डेबिट/वीजा कार्ड एवं 01 किलो 300 ग्राम अवैध चरस बरामदगी सहित किया गिरफ्तार । अभियुक्त पर 01 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दक्षिण बैजनाथ सिंह के द्वारा गठित की गयी टीम नेतृत्व में व0उ0नि0 तेजवीर सिंह व उ0नि0 राकेश कुमार कश्यप मय पुलिस टीम  द्वारा मुखबिर की सचना पर थाना दक्षिण क्षेत्र माल गौदाम तिराहे से 20 कदम चन्दवार गेट की और से प्रेम राठौर पुत्र स्व0 जयपाल राठौर निवासी ग्राम इटौरा थाना मसटैना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 30 वर्ष को 16 अदद डेबिट/बिजा कार्ड तथा पौलीथीन बैग मे बरामद चरस का कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम के साथ में तथा दूसरे व्यक्ति तरुण कुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम इटौरा थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष को विभिन्न बैंको के 19 डेबिट/बिजा कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगण के द्वारा स्वीकार किया गया कि हम लोग एक साथ मिलकर एटीएम में पैसे निकलाने वाले लोगो के पीछे खड़े होकर उनके एटीएम कार्ड के पिन पर नजर रखते हैं और पैसा निकालने वाले व्यक्ति का एटीएम कार्ड को अपने पास में रखे एटीएम कार्ड को अपनी बातों में लेकर बदल लेते हैं और उसके बाद उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुध्द नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-तरुण कुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम इटौरा थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।

  1. प्रेम राठौर पुत्र स्व0 जयपाल राठौर निवासी ग्राम इटौरा थाना मसटैना जिला फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
अभियुक्त तरूण राठौर उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 453/2021 धारा 420/384/327 भादवि थाना करौली कोतवाली जिला करौली प्रदेश राजस्थान ।
2-मु0अ0स0 549/2022 धारा 420/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्त प्रेम राठौर उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 54/2022 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
2.मु0अ0स0 588/2021 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
3.मु0अ0स0 607/2021 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
4.मु0अ0स0 683/2021 धारा 420/411 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
5.मु0अ0स0 704/2021 धारा 406/420 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
6.मु0अ0स0 705/2021 धारा 406/420 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
7.मु0अ0स0 708/2021 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
8.मु0अ0स0 710/2021 धारा 25/27/3 आर्म्स एक्ट भादवि थाना कोतवाली जिला मैनपुरी ।
9.मु0अ0स0 351/2021 धारा 406/420 भादवि थाना सदर बाजार जिला आगरा ।
10.मु0अ0स0 376/2021 धारा 379/411/420 भादवि थाना सदर बाजार जिला आगरा ।
11.मु0अ0स0 405/2021 धारा 379/411/420 भादवि थाना सदर बाजार जिला आगरा ।
12.मु0अ0स0 550/2022 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
13-मु0अ0स0 549/2022 धारा 420/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्तवार बरामदगी का विवरण-
1-अभियुक्त तरुण कुमार उपरोक्त से विभिन्न बैंको के 19 डेबिट/वीजा कार्ड ।
2- अभियुक्त प्रेम राठौर उपरोक्त से 16 अदद डेबिट/वीजा कार्ड बरामद हुये तथा पौलीथीन बैग मे 01 किलो 300 ग्राम अवैध चरस बरामद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 तेजवीर सिहं थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 राकेश कश्यप थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
3.एच0सी0 711 अवनीश गौतम थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
4.का0 952 रामजीलाल थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
5.का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
6.का0 78 कुलदीप सिह थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
👇