जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को एक सात सूत्रीय सौंपा ज्ञापन ।

in #firozabad2 years ago

707542946c898d83d7d792b5d8c91bc1df051b25dbf730eeb6bfaa63959ee4d2.0.JPG
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।

व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में रिजर्व उप जिला अधिकारी राजेश कुमार सिंह को एक सात सूत्री ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि ई-रिक्शा ऑटो पर नंबरिंग व रूट निर्धारित न होने के कारण मनमाफिक रोड पर चलने से चैराहों पर पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है। वहीं प्रातः10 बजे से रात्रि आठ बजे तक सिनेमा चैराहे से लेकर नालबदं चैराहे तक ई-रिक्शा पर रोक लगाई जायें, गांधी पार्क चैराहे के आसपास के स्कूलों की छूटी के समय जाम के हालत पैदा हो जाते है। जिससे घंटो जाम रहता है। स्कूल के समय में 15-15 मिनट का अंतर रखा जाये, नगर निगम ने कोटला चुंगी चैराहा चैराहा अन्य स्थानों पर ऑटो स्टैंड बना दिए हैं, स्टैंडो को पूर्ण रूप से संचालित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में रमाशंकर यादव दादा, राकेश गुप्ता, मनोज कटारिया, अर्जेश उपाध्याय, प्रमोद कुमार झा, मुन्नालाल गोला, पंकज यादव, अभिषेक भारद्वाज, दुष्यंत यादव, शुभम राजपूत आदि व्यापारी मौजूद रहे।