अंबेडकर बगीची मै डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई कर स्नान कराया तथा माल्यार्पण किया।

in #firozabad2 years ago

firozabad: टूंडला में IMG-20220603-WA0035.jpg भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा टूंडला नगर की मलिन बस्ती कच्चा टूंडला के अंबेडकर बगीची मै डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई कर स्नान कराया तथा माल्यार्पण किया और बगीची मै सफाई की इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा ब्रजक्षेत्र के सहप्रभारी रामतीर्थ सिंह चक ने कहा की माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं इन वर्षों में जहां एक और कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए हैं वही अंतोदय के लक्ष्य की प्राप्ति और अग्रसर होते हुए देश विकास के हित में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है 8 साल सेवा और सुशासन व गरीब कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सीधे लोगों से जुड़ेंगे जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ लेने में मदद करेंगे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी गरीब शोषित वंचित अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति सदैव समर्पित हैं एससी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री कोमल बाल्मीकि ने कहा प्रदेश सरकार के चयनित लाभार्थी योजनाओं का लाभ ले रहे उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जनधन योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना सौभाग्य योजना आयुष्मान योजना गरीब कल्याण योजना जैसे अनेकों योजनाएं देश एवं प्रदेश में चल रही है जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशु चक्र, सचिन चक्र, मनोज कुमार, वासु वाल्मीकि, राकेश जाटव, लाल सिंह दिवाकर, मोनू राठौर, रमन बाल्मीकि, देवांशु प्रताप चक, किशन कुमार, रचित चक, गोलू, जगदीश जाटव प्रदीप जाटव देवेंद्र जाटव आदि लोग मौजूद रहे।

Sort:  

सामाजिक कार्यकर्ता से हि अनेक समाजोपयोगी काम होते हैं