Rakshabandhan date & time : इस बार रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा 11 या 12, जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त यहां ADVERTISEMENT

in #festival2 years ago

Rakshabandhan 2022 : राखी के त्योहार को लेकर लोगों के मन में एक कंफ्यूजन है, जिसे दूर कर लेना अच्छा होगा. दरअसल इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है 11 और 12 को. जिसके कारण लोग समझ नहीं पा रहे हैं रक्षाबंधन किस दिन मनाएं.
Updated : July 18, 2022 06:08 IST
Rakhi किस दिन बांधी जाएगी इसको लेकर लोगों के मन में है कंफ्यूजन.
खास बातें
11 और 12 दोनों दिन है पूर्णिमा तिथि.
11 को ही बांधी जाएगी राखी.
भद्रा नक्षत्र के बाद ही मनाई जाएगा रक्षाबंधन.
Rakshabandhan-2022 : हर साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. भाई बहन के प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इस बार इसको लेकर लोगों के मन एक कंफ्यूजन है, जिसे दूर कर लेना अच्छा होगा. दरअसल इस बार पूर्णिमा तिथि (Raksha Bandhan 2022 Date) दो दिन पड़ रही है 11 और 12 को. जिसके कारण लोग समझ नहीं पा रहे हैं राखी आखिर किस दिन बांधी जाएगी.

इस दिन बांधी जाएगी राखी

पंचांग के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस लिहाज से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद भी रक्षा बंधन 11 को ही मनाया जाएगा. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है.
ADVERTISEMENT

रक्षा बंधन 2022 शुभ मुहूर्त | Raksha Bandhan 2022 Date
ADVERTISEMENT

रक्षाबंधन तिथि- 11 अगस्त 2022, गुरुवार
ADVERTISEMENT

पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से

पूर्णिमा तिथि की समाप्ति- 12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर

शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

अमृत काल- शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक

रक्षा बंधन 2022 भद्रा काल | Raksha Bandhan 2022 Bhadra Kaal
रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति- रात 08 बजकर 51 मिनट पर

रक्षा बंधन के दिन भद्रा पूंछ- 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

रक्षा बंधन भद्रा मुख - शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

टिप्पणियां
faith
Raksha Bandhan 2022
raksha bandhan 2022 date and time

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News) , शहर (City News) , बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

ताज़ातरीन खबरें
Pahla Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर चढ़ाएं यह 1 चीज, शिवजी की कृपा से बदल सकती है किस्‍मत!
Sawan Somvar Vrat 2022: सावन सोमवार का व्रत ना रखें ऐसे लोग, बढ़ सकती है परेशानी, जानें क्यों
Sawan 2022 First Somvar: सावन के पहले सोमवार पर आज बन रहे हैं ये 3 शुभ संयोग, इस तरह करेंगे शिवजी की पूजा तो मिलेगा भरपूर आशीर्वाद
मध्य प्रदेश : झाबुआ में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, दूर-दूर तक पड़े दिखे पुर्जे, कई ट्रेनें प्रभावित
Lemon से तुरंत कंट्रोल हो जाएगा Blood Sugar Level, डायबिटीज रोगी इन 5 तरीकों से करें डाइट में शामिल
भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, आखिर में इस दिग्गज को फिर से बुलाया टीम में
Neetu Ch

IMG_20220718_102518.jpg