आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, भिक्षुओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

Screenshot_2022-08-13-16-09-20-58_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में रंगा देश, बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा में भिक्षुओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है। देशवासी आजादी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारतवर्ष में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं ।आज आजादी के अमृत महोत्सवको मनाने के क्रम में बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा भी पीछे नहीं रही ।प्रधान दीपक राजपूत के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षुओं ने संकिसा से लेकर तिराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली । इसके साथ ही आज कायमगंज नगर के गंगा रोड स्थित शिवाला धाम से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें कायमगंज के विद्या मंदिर महाविद्यालय, कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज,गायत्री विद्यापीठ सहित तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वही तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। तिरंगा यात्रा से पहले बैंड बाजों की धुनों पर लोग धड़कते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी तिरंगा यात्रा के दौरान अलर्ट मोड़ पर रही । आज तिरंगा यात्रा के प्रमुख सुरेंद्र गुप्ता उर्फ बाबा जी ने सभी राहगीरों तथा नगर वासियों से हार घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि हर भारतवासी अपने अपने घरों पर आजादी अमृत महोत्सव को सही मायनों में मनाने को लेकर तिरंगा जरूर लगाएंi तिरंगा यात्रा शिवाला धाम से चल कर मुख्य चौराहा ,बजरिया ,श्यामा गेट, जामा मस्जिद, पुल ग़ालिब, पटवन गली ,जटवारा रोड होती हुई पुनः शिवाला धाम में जाकर समाप्त हुई। वही तिरंगा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Sort:  

Sir please like my post