क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

in #faridabad2 years ago

एटीएम फ्रॉड के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलFB_IMG_1662020316024.jpg

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्र के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपीयो की धर-पकड़ के दिए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी की टीम ने एटीएम फ्रॉड के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोनी पलवल के गांव घाघोट का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को एटीएम से फ्रॉड कर पैसे निकालने के मामले में अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के तीन साथी मुस्तकिम, हनिफ और शाकील को पहले ही गिरफ्तरा कर लिया है। आरोपियो ने थाना सारन के एरिया में 319000/-रु का फ्रॉड किया था।

आरोपी से पूछताछ में शामने आया कि आरोपी ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए 10000/-रु के कमीशन के लिए खाता उपलब्ध कराया था। आरोपी से मामले में 1000/-रु बरामद किए गए है।

पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Sort:  

Aapke net ko like follow Kiya Hai Meri news ko like follow Karen