विश्व रेबीज दिवस पर भोडिया खेड़ा राजकीय महिला महाविद्यालय

in #faridabad2 years ago

विश्व रेबीज दिवस पर भोडिया खेड़ा राजकीय महिला महाविद्यालयFB_IMG_1664359468739.jpg में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में बुधवार को विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. राजेश मेहता ने की। उन्होंने बताया कि रेबीज आज दुनिया में बड़ी तेजी से फैलने वाली बीमारी है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है।
इस अवसर पर डॉ. विजयन्ती जाखड़ ने व्याख्यान देते हुए छात्राओं को रेबीज बीमारी के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुत्ता, बंदर, सियार, बिल्ली व अन्य स्तनधारी जंतुओं के काटने से व्यक्ति को अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। समय से टीकाकरण होने से पीडि़त पर रेबीज का असर नहीं होता। यदि भूलवश व्यक्ति में रेबीज का संक्रमण हो गया तो फिर यह लाइलाज ही है। उन्होंने बताया कि रेबीज संक्रमित जानवर के काटने से यह खतरनाक वायरस पेरीब्रल नर्व के माध्यम से व्यक्ति के तंत्रिकातंत्र (सीएनएस) पर हमला करते हुए ब्रेन तक पहुंच बना लेता है। इससे पीडि़त व्यक्ति के मस्तिष्क की मांसपेशियों में सूजन आने के साथ स्पाइनल कार्ड भी प्रभावित हो जाती है। रेबीज संक्रमित जानवर के काटने पर घाव को 15 मिनट तक साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह धोएं एवं स्प्रिट, एल्कोहल या घरेलू एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ एंटी रेबीज टीकाकरण का पूर्ण कोर्स लें। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय सिंह, सतीश चन्द्र, डॉ. राजीव कुमार, परवीन कुमार सहित महाविद्यालय का स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।