जानिए उस देश के बारे में, जहां इंसानों से ज्यादा है बिल्लियों की जनसंख्या !

in #facts2 years ago

दुनिया में सैकड़ों देश हैं और इन देशों की अपनी-अपनी अलग खूबियां हैं. कहीं सुंदर नज़ारे हैं तो दिल खुश कर देने वाले लोक संस्कृति.

(Cyprus As Cat Country) है, जो इंसानों की वजह से नहीं बल्कि बिल्लियों की वजह से सुर्खियों में है.

कहां से आई इतनी बिल्लियां ?

इस सवाल का जवाब ज़रा टेढ़ा है. माना जाता है कि रोमन रानी Saint Helena इजिप्ट से अपने साथ सैकड़ों बिल्लियां साइप्रस लेकर आई थीं. वे चाहती थीं कि उनके राज्य से सांप भाग जाएं, इतने वो इन्हें यहां बसाना चाहती थीं. वcyprus-cats.webpहीं एक मान्यता ये है कि प्राचीन मिस्र की क्लियोपेट्रा इन्हें लेकर आई थीं. इसके अलावा पुरातत्व की ओर से बताया गया कि 7500 ईसा पूर्व में मिली एक कब्र में इंसान के साथ एक बिल्ली को भी दफनाया गया था, यानि यहां बिल्लियों को पालने की परंपरा पुरानी है. साल 2007 में एक थ्योरी ये भी आई कि पुराने ज़माने में लोग बिल्लियों को कीड़े-मकोड़े दूर रखने के लिए घरों में पाला करते थे. अब वजह कुछ भी, सच तो ये है कि बिल्लियों के लिए साइप्रस स्वर्ग बन चुका है.