बंजर नदी किनारे पहुंचे जंगली हाथियों का झुंड

in #elephants2 years ago

पटाखे की आवाज से खदेड़ने की कोशिश
ed87e403236039067a52b1a23d223f30_original.jpg
जिलें में जंगली हाथियो की दहशत बढ़ती जा रही है। यहां प्रशासन ने इन जंगली हाथियों को खदेड़ने के लिए कोई प्लान नहीं बना रहा है करीब एक माह होने जा रहे है हाथी का झुंड वन क्षेत्र में अलग अलग मूवमेंट कर रहा है। वर्तमान में हाथियो को मोहगांव प्रोजेक्ट कक्ष क्रंमाक 324 में देखा जा रहा है जो बंजर नदी का किनारा है। यहा बम्हनी वन परिक्षेत्र लग जाएगा। इसको लेकर पश्चिम वन मंडल के एक कर्मचारी के द्वारा सुरक्षा श्रमिको और ग्रामीणो पटाखा का वितरण किया गया। जैसे ही हाथी नदी पार करेंगे। ग्रामीण पटाखा फोड़ कर उनका रास्ता बदलेंगे लेकिन ऐसा करने पर कही जंगली हाथी भड़क गए, तो काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हाथियो के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में हमला भी किया जा सकता है। इसके बाद वन विभाग के अफसर लापरवाही बरत रहे है। अपने परिक्षेत्र से हाथियो को दूर करने के लिए मनमानी की जा रही है। जो ग्रामीणो को बहुत मंहगी पड़ सकती है। बता दे कि हाथियो का मूवमेंट लगातार बदल रहा है। जिस दिशा में हाथी बढ़ रहे है या फिर संभावना नजर आ रही है वहां ग्रामीणो अलर्ट किया जा रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण व वनांचल में हाथियो की दहशत देखी जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन और वन महकमा के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कोई काम नहीं किया जा रहा है।