अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अब होगी सनातन धर्म की पढ़ाई- प्रेस रिव्यू

in #education2 years ago

dl.webp
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज़ विभाग में अब सनातन धर्म की शिक्षा भी दी जाएगी.

अंग्रेज़ी अख़बर हिंदुस्तान टाइम्स ने एएमयू के प्रवक्ता उमर सलीम पीरज़ादा के हवाले से बताया है कि पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं के लिए सनातन धर्म पर कोर्स लाया गया है.

पीरज़ादा ने कहा, ''एएमयू एक समावेश विश्वविद्यालय है जहां सभी धर्मों के छात्र आते हैं. इसलिए हमने इस्लामिक स्टडीज़ विभाग एमए में सनातन धर्म पर कोर्स शुरू किया है.
वहीं, नवभारत टाइम्स लिखता है कि उमर पीरज़ादा ने बताया कि एएमयू के थियोलॉजी विभाग में पिछले 50 सालों से सभी वर्ग के धर्मों के बारे में पढ़ाया जाता है. अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म के बारे में पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा.

Sort:  

https://wortheum.news/@mamtaji#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏

Good work like and follow me

Like my post

Aapko maine like follow Kiya hamen bhi Karen