नशामुक्ति अभियान के तहत आज होंगी विविध गतिविधियाँ

in #drug2 years ago

मंडला. जिले में नशामुक्ति अभियान 23 नवंबर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार जिले के समस्त विद्यालय एवं महाविद्यालयों में 23 नवंबर को प्रस्तुतिकरण, व्याख्यान एवं लघुकृत फिल्म का प्रदर्शन एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान किया जाएगा। 24 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता एवं पाती अपनो के नाम, 25 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता, 28 नवंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़-नाटक तथा 29 नवंबर को बाल पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 30 नवंबर को पुरूस्कार वितरण किया जाएगा। इसी अवधि में योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग (जन अभियान परिषद) द्वारा गांव, ब्लॉक स्तर पर, हॉट-बाजार एवं अन्य स्थानों पर नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य गतिविधियां की जाएंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता मिशन के तहत अच्छे कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनि कार्यकर्ताओं तथा शौर्यदल के माध्यम से रैलियों तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ समन्वय कर नशे से ग्रस्त व्यक्तियों का उपचार कराना, आंगनवाड़ी मोबाईल एकता अभियान के लिए उपयोग की गतिविधियां की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गतिविधियों का आयोजन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के साथ समन्वय कर नशों से ग्रस्त व्यक्तियों का उपचार तथा तंबाखू निषेध 2003 का सक्रिय क्रियान्वयन किया जाएगा।

गृह विभाग, आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा नशों का धंधा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की आमजनों को जानकारी देना, विभाग के अमले द्वारा जहरीली शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही, नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से अभियान का क्रियान्वयन तथा जेल में विरूद्ध व्यक्तियों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वन विभाग द्वारा ग्राम वन समिति के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन, जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा सभी गतिविधियों की योजना बनाना एवं अभियान की नियमित समीक्षा, विभिन्न विभागों के अमले को विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार नशों, शराब की लत से मुक्त हुए 10 से 15 प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों का चयन एवं उनको व्याख्यान देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Sort:  

सभी खबरों को लाइक कमेंट करे