DND पर DCM ट्रक के खराब होने से लगा लम्बा जाम, पुलिस ट्रक को हटवा, ट्रैफिक को सामान्य करने में जुटी

704256-sindhu-border-traffic-jam.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद नोएडा के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया से लेकर 14 एक कंट्रोल रूम तक जाम लगने से काम पर जाने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. करीब तीन से चार किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है, जिसमे करीब एक घंटे से ज्यादा समय से लोग जाम में फंसे हुए है और जाम खुलने का इंतजार कर रहे है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि डीएनडी के लूप पर एक डीसीएम ट्रक के खराब हो जाने के कारण यह समस्या आई है ट्रैफिक का डायवर्सन चिल्ला बॉर्डर की तरफ किया गया है जिस वजह से ये वाहनों की लम्बी कतार दिखाई दे रही है। डीसीएम ट्रक को भी हटा कर ट्रैफिक को सामान्य करने का प्रयास पुलिस कर रही है.
dnd_650x400_61462171032.jpg
डीसीपी ने बताया कि डीएनडी से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्सन चिल्ला बॉर्डर की तरफ किया गया, जिसके कारण वाहनों की कतार लग गई और ट्रैफिक स्लो चल रहा है. खराब डीसीएम को हाइड्रा की मदद से हटवा दिया गया था ट्रैफिक को सामान्य करने का प्रयास लगातार पुलिस द्वारा किया जा रहा है।