घटना सीसीटीवी में कैद शिकायत के बाद भी क्यों चुप बैठा है अस्पताल प्रशासन

in #district2 years ago

20200809_141129.jpg

झांसी। जिला महिला अस्पताल के नर्सों के चेंजिंग रूम में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी द्वारा शराब के नशे में वीडियो बनाने का दुस्साहस किया गया था। विरोध करने पर कर्मचारी द्वारा नर्सों के साथ गाली-गलौज की गई थी। घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुई थी। शिकायत विभाग के आला अफसरों के साथ ही प्रशासनिक अफसरों से की गई थी। लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में जिला महिला अस्पताल की तीन नर्सों ने प्रशासनिक अफसरों के साथ ही विभागीय अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि 22 अक्तूबर को नर्सों के चेंजिंग रूम में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी वीडियो बना रहा था। मना करने पर उसने गाली-गलौज भी की। उधर, नर्सों का आरोप है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी विभाग के किसी अफसर ने सीसीटीवी फुटेज तक नहीं देखे हैं। वहीं, ज्वाइंट डायरेक्टर आरके सोनी ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस से आख्या मांगी जाएगी। नर्सों के संतुष्ट नहीं होने पर जांच समिति का गठन निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

Sort:  

Please like my post sir please

Please like my post sir