राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, पूरे विश्व के भगवान हैं... फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान

in #digras2 years ago

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के बयान की चर्चा की खूब हो रही। अखनूर में आयोजित एक रैली में उन्होंने कहा कि आज मंदिर और मस्जिद की लड़ाई नहीं है। जो भगवान राम को समझते है कि भगवान राम उनके है उनसे मैं कहना चाहता हूं भगवान राम विश्व के भगवान है ना किसी हिंदू का भगवान नहीं है वो सबके भगवान है।farooq-abdullah-95638111.jpg
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। अखनूर में एक रैली में उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं हैं। ये पूरे विश्व के भगवान हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सब मां और बहनों से दरखास्त करूंगा। आज मंदिर और मस्जिद की लड़ाई नहीं है। जो भगवान राम को समझते है कि भगवान राम उनके है उनसे मैं कहना चाहता हूं भगवान राम विश्व के भगवान है ना किसी हिंदू का भगवान नहीं है वो सबके भगवान हैं। वो उनके भी भगवान है जो उन्हें मानते नहीं है। मगर जो ये बैठे हुए है कहते है कि राम हमारा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं। राम तुम्हारा ही नहीं है। राम सबका है, इसलिए जब राम सबका है। तो सबको समझना चाहिए कि हमें इकट्ठा चलना चाहिए और अपने आपको ही नहीं, अपने धर्म को भी मजबूत करना है।