आईआईटी निकालने के बाद बोला झूठ, फिर भी मां-बाप को क्यों हो रहा बेटे पर नाज?

in #digras2 years ago

राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले युवा गौरव यादव ने एनडीए में अपना करियर बनाने का सपना पूरा कर लिया है। इस चाहत को पूरा करने के लिए गौरव ने अपने परिवार से यह बात भी छिपाई कि वे आईआईटी की परीक्षा पास कर चुके हैं। वहीं गौरव की इस कामयाबी पर आज परिवार को नाज हो रहा है।gaurav-yadav-nda-95904502.png
पुणे: देश के लिए एनडीए में शामिल होने का जुनून क्या होता है यह कोई गौरव यादव से सीखे। युवा गौरव यादव ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में एडमिशन पाने की जिद ठान ली। आज वे खडकवासला की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से 143वें कोर्स के गोल्ड मेडल विजेता बनकर उभरे हैं। यहां तक कि गौरव ने आईआईटी की परीक्षा निकालने के बाद भी इस सच्चाई को परिवार से छिपाए रखा। गौरव राजस्थान के अलवर जिले के जाजोर-बास गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता एक किसान हैं। गौरव की शुरू से ही यह चाहत थी कि वे देश के सशस्त्र बलों में अपना करियर बनाए। और आखिरकार गौरव ने दिल्ली के एक कॉलेज में एडमिशन पाने के बाद इसे पूरा भी कर लिया। वहीं गौरव की इस उपलब्धि पर आज माता-पिता को नाज है।