राजनीति या गुस्सा…मैनपुरी उपचुनाव की पहली सभा में अखिलेश से ज्यादा शिवपाल पर क्यों बरसे योगी?

in #digras2 years ago

मैनपुरी: 'चाचा शिवपाल का बयान पढ़ रहा था। उनकी स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है। पेंडुलम आप ने देखा होगा। बेचारे को पिछली बार देखा कितना बेइज्जत करके भेजा था। बेचारे को कुर्सी तक नहीं मिली थी। हैंडल पर बैठना पड़ा था। उन्हें कभी-कभी ये बात याद आती होगी। भाईयों-बहनों जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए। पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है।Screenshot_2022-11-29-09-22-11-32_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
मैनपुरी के करहल इलाके में अपनी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यह बयान दिया तो भीड़ में मौजूद तमाम लोग इसपर तालियां बजाते हुए नजर आए। करहल वो इलाका है, जहां के वर्तमान विधायक अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ही मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रही है। करीब साढ़े तीन लाख यादव वोटों वाले इस इलाके में सोमवार को सीएम योगी ने अपनी सभा की। पार्टी प्रत्याशी रघुराज शाक्य के लिए वोट मांगने आए योगी इस सभा में पहली बार शिवपाल सिंह यादव पर बहुत तल्ख बयान देते नजर आए। ये वही योगी आदित्यनाथ थे, जिन्होंने कुछ महीनों पहले विधानसभा में शिवपाल को बधाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने इलाके में टैब और फोन बंटवाने का बड़ा काम किया। लेकिन तारीफ से तल्खी के इस सफर में योगी ने सभा का मंच शिवपाल पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल क्यों किया, ये बात समझने लायक है। इसपर भी विचार करना चाहिए कि आखिर तमाम दूरियों के बावजूद शिवपाल भाजपाई क्यों ना हो सके?

Sort:  

Good line