शराब नीति पर एलजी और केजरीवाल भिड़े, कहा, 'हम भगत सिंह की औलाद, तुम....'

in #delhi2 years ago

sp.webp

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के ख़िलाफ़ उप-राज्यपाल विनय सक्सेना की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बचाव किया है.

उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की 2021-22 आबकारी नीति के नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की जांच की सिफ़ारिश करते हुए मनीष सिसोदिया को कटघरे में खड़ा किया है.

सक्सेना की सिफ़ारिश के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लड़ाई का एक नया मोर्चा खुल गया है.

अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया और कहा, "मैं सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं. मैंने उनके जैसा ईमानदार और देशभक्त आदमी नहीं देखा". उन्होंने कहा कि उप-राज्यपाल 'झूठे आरोप' लगा रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा, "उप-राज्यपाल, आपने पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, जो हेल्थ सेक्टर के लिए काम कर रहे थे और अब आप सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहते हैं, जो शिक्षा मंत्री हैं और दिल्ली के लाखों बच्चों की जिंदगी और करियर बना रहे हैं."

Sort:  

आप की ख़बरें लाइक कर दी गईं हैं... आप का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा.. आप का सहयोग नहीं मिलेगा तो भविष्य में हम भी सहयोग देने में असमर्थ होंगे...🙏🙏🙏🙏

Like and follow me