मेरी पार्टी बहुत सख्त है...पार्थ चटर्जी को सरकार से बर्खास्त करने के बाद बोलीं ममता बनर्जी

in #delhi2 years ago

एक दिन पहले बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मुझे किसी एजेंसी के कामकाज से परेशानी नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया। पार्थ चटर्जी को बर्खास्त करने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है। ममता बनर्जी कहा कि उनकी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है। भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही ईडी ने 23 जुलाई को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। उससे पहले उनके कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी जिसमें मोटी रकम बरामद हुई है।IMG_20220728_081201.jpg

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है। मेरी पार्टी सख्त कार्रवाई करती है। इसके पीछे कई कारण है लेकिन मैं विवरण नहीं जाना चाहती।' पार्थ चटर्जी ममता सरकार में कई विभागों उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, संसदीय मामलों के विभाग और सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे।इस्तीफे के सवाल पर तिलमिला गए थे पार्थIMG_20220728_183725.jpg

एक दिन पहले बुधवार को जब पार्थ चटर्जी के से उनके इस्तीफे के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इसकी जरूरत क्या है। वहीं, ईडी ने बुधवार को भी पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के कई ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने सुबह बताया कि बेलघरिया में एक अपार्टमेंट से नकदी बरामद की गई और रातभर गिनती करने के बाद 27.90 करोड़ रुपए पाए गए।

Sort:  

Nice post👍👍👍

like my news too