हड़ताल की वजह से 27 जून को बैंक बंद रहेंगे या नहीं, आ गई ये नई अपडेट

in #delhi2 years ago

बैंक कर्मचारी संगठनों ने 27 जून यानी सोमवार को होने वाली अपनी हड़ताल टाल दी है। कहने का मतलब ये है कि अब आपको बैंकिंग से जुड़े कामकाज कराने लिए ज्यादा दिन का इंतजार नहीं करना होगा। दरअसल, 25-26 जून को क्रमश: माह का चौथा शनिवार और रविवार है।ये दोनों दिन बैंक के कामकाज बंद रहेंगे। वहीं, 27 जून, सोमवार की हड़ताल की स्थिति में लोगों को अपने कामकाज के लिए 28 जून यानी मंगलवार तक का इंतजार करना पड़ सकता था। हालांकि, अब बैंक कर्मचारियों के संगठन ने हड़ताल टालने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसएिशन (आईबीईए) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) समेत नौ बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने पेंशन संबंधित मुद्दों और एक सप्ताह में पांच कार्य दिवस की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी इसके अलावा बैंक यूनियनों ने सभी पेंशनभोगियों के लिए नयी और संशोधित पेंशन योजना लागू करने के साथ राष्ट्रीय पेंशन योजना को हटाने तथा सभी बैंक कर्मचरियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की भी मांग की है Screenshot_20220624-073808_Chrome.jpg

Sort:  

Sangharsh karo Ham Tumhare Sath Hain