सोनिया गांधी पर BJP प्रवक्ता ने किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल

in #delhi2 years ago

कांग्रेस ने बीजेपी से सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के लिए माफी की मांग की है। इसको लेकर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा है। खत में उन्होंने नड्डा के साथ-साथ पीएम मोदी से भी मांग की है कि बीजेपी नेता की टिप्पणी के लिए वे देशभर की महिलाओं से माफी मांगे और अपने नेताओं की बदजुबानी पर लगाम लगाएं।
कांग्रेस ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी पार्टी के नेताओं की शर्मनाक और अशोभनीय बयानबाजी के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगें, साथ ही अपने प्रवक्ताओं व नेताओं को राजनीति की गरिमा को ठेस न पहुंचाने और अभद्र भाषा व बदजुबानी से परहेज करने की सीख दें। कांग्रेस अध्यक्ष या अन्य किसी नेता के लिए अमर्यादित भाषा की पुनरावृत्ति होने पर हम मानहानि के मुकदमे जैसे कानूनी कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगे।'
पत्र में जयराम ने कहा है, 23 जुलाई, 2022 को शाम पांच बजे एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर चर्चा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति जिस अशोभनीय लहजे में अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, कांग्रेस पार्टी उस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करती है। संस्कारों की दुहाई देने वाली भाजपा के शीर्ष नेताओं व प्रवक्ताओं ने बार-बार देश की सम्मानित महिलाओं विशेष तौर पर एक राष्ट्रीय पार्टी की 75 वर्षीया सम्मानित अध्यक्ष के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।
विपक्ष की नेताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना भाजपा की महिला विरोधी सोच को दर्शाता है। इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणियों से देश की राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। महिलाओं का सम्मान वैदिक काल से भारत की महान परंपरा रही है, ऐसे में देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा से राजनीति में शालीनता और महिलाओं के प्रति आदरपूर्ण आचरण स्वाभाविक रूप से अपेक्षित है किन्तु भाजपा ने अपनी भाषा और व्यवहार से हमें बार-बार निराश किया है।navbharat-times (18).jpg

Sort:  

भाई जी सब की खबरों को लाइक किया करो