7 सीटों पर AIMIM के पार्षद बनने के बाद पार्टी का बढ़ रहा कुनबा, 50 से ज्यादा कांग्रेसियों ने ली सदस्यता

in #delhi2 years ago

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का मध्यप्रदेश में खाता खुल गया है. इसको देखते हुए एआईएमआईएम की सदस्यता लेने वालों की संख्या बढ़ गई है. रविवार को राजधानी भोपाल में 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर ली. निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने पहली ही बार में पार्षद पद के 7 पद जीतने में सफलता हासिल की 768-512-15912685-thumbnail-3x2-bhplll.webpहै.शामिल50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए: राजधानी भोपाल के कप्तान शाही हॉल में हुए कार्यक्रम में करीब 50 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम का दामन थाम लिया. कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम के प्रदेश पदाधिकारियों के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी के मध्यप्रदेश कोर कमेटी के सदस्य काजी अनस ने बताया कि, पार्टी का मध्यप्रदेश में खाता खुलने के बाद लगातार पार्टी से कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं. हाल ही में नीमच जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ली है. भोपाल के नरेला, मध्य, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी की अब आगे की 15912685_bhpl.jpgरणनीति पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने की है.कब्जानिकाय चुनाव में 7 पार्षद पद पर जीते उम्मीदवार: नगरीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपने नतीजों से सभी को चौंका दिया है. प्रदेश में दोनों चरणों में एआईएमआईएम की पार्टी के 7 उम्मीदवार पार्षद पद पर जीतकर आए हैं. इसमें तीन सीटें खरगोन नगर पालिका की हैं. इसके अलावा खंडवा, बुरहानपुर और जबलपुर नगर निगम में पार्टी के उम्मीदवार जीते

Sort:  

Maine aapki aaj ki saari like kar di h

Bhabhi ji maine app ki 5 din ki sari post like kar di🙏🏻🙏🏻