बढ़ते प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला,करीब 88 हजार गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द

in #delhi2 years ago

Screenshot_20221102-155023.pngदिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने बड़ा फैसला किया है। अथॉरिटी ने करीब 88 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया है। ये वो गाड़ियां हैं, जो अपनी समय सीमा पूरी होने बाद भी सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। बता दें कि अभी तक करीब 7 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है। वहीं करीब 30 हजार गाड़ियों के मालिकों को नोटिस देकर दूसरे जिले में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा जा रहा है।

नोएडा में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

गौरतलब है कि नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच चुका है। यहां आज एक्यूआई 406 दर्ज हुआ, जोकि गंभीर श्रेणी का माना जाता है। वहीं दिल्ली में भी प्रदूषण की वजह से हालात खराब हैं। गुरुग्राम में हालात बिगड़े हुए हैं, यहां एक्यूआई 346 यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में पाया गया।

दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल

दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं। यहां की हवा जहरीली होती जा रही है। आज (2 नवंबर) यानी बुधवार को पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 था, जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 349 है, वह भी काफी खराब स्थिति में था। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास तो AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 था। ये भी बेहद खराब की श्रेणी में आता है।