स्काई डाइवर्स ने किया कमाल, आगरा में 15 हजार फुट ऊंचाई पर बनाया तिरंगा

in #delhi2 years ago

आजादी के अमृत महोत्सव है हर कोई लगा हुआ नजर आ रहा है इसमें एडीआरडीई और एयरफोर्स भी पीछे नही है। गुरुवार को एडीआरडीई और एयरफ़ोर्स के जाबांजो ने मिलकर ताजनगरी आगरा के आसमान में 15 हजार फुट की ऊंचाई स्काई ड्राइविंग के जरिए तिरंगा बनाया। आजादी के अमृत महोत्सव में 15 हजार फुट की ऊंचाई पर मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में बृहस्पतिवार को तीन स्काई डाइवर्स केसरिया, सफेद और हरे रंग की डाइविंग ड्रेस पहनकर कूदे और स्काई डाइविंग के जरिए तिरंगा बनाया।

एडीएआरडीई के चीफ टेस्ट जंपर के साथ एयरफोर्स के दो अधिकारी भी रहे। आसमान में तिरंगा बनाने वाले जांबाज अधिकारियों में विंग कमांडर विशाल लाखेश, स्क्वाड्रन लीडर आफताब खान और वारंट अफसर एस सिंह ने 4.5 किमी तक स्काई डाइविंग की।

एयरफोर्स के विमान से स्क्वाड्रन लीडर चयन मेहता ने 15 हजार फुट की ऊंचाई पर बनाए गए तिरंगे की एरियल फोटोग्राफी की। मलपुरा ड्रापिंग जोन में किए गए इस ऐतिहासिक कार्य के वीडियो को एडीआरडीओ ने रात में ट्वीट कर जारी किया।