कौंसिल के पास गंदगी फेंकने को जमीन नही

in #delhi2 years ago

शहर में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए हैं, क्योंकि नगर कौंसिल एक माह से मुख्य डंप के लिए जमीन तलाशने में नाकाम रही है। उभावाल-बडरूखां रोड़ पर स्थित पुराने डंप मालिक से नगर कौंसिल का एग्रीमेंट समाप्त हो चुका है। ऐसे में जमीन मालिक ने अपनी जमीन पर गंदगी डंप करने से इंकार कर दिया है। बता दें कि शहर में रोजाना 30 टन कचरा निकलता है, जिसे शहर में सिविल अस्पताल के पास, पंचायत भवन के सामने, नाभा गेट, रणबीर कॉलेज रोड आदि पर इकट्ठा किया जाता है। जहां से पूरा कचरा ट्रालियों में भरकर शहर से बाहर निकालने के लिए उभावाल-बडरूखां रोड पर स्थित मुख्य डंप बनाया गया था। यह जमीन नगर कौंसिल की ओर से तीन वर्ष के लिए ठेके पर ली गई थी। ठेके की सीमा 30 जून को समाप्त हो चुकी है, परंतु नगर कौंसिल की ओर से जमीन मालिक से नई जमीन तलाश करने के लिए एक माह का समय ले लिया गया था। ऐसे में जुलाई का पूरा माह भी गंदगी को पुराने डंप पर ही फेंका गया, परंतु एक माह का समय गुजरने के बावजूद नगर कौंसिल डंप के लिए जमीन तलाशने में नाकाम रही है। ऐसे में जमीन मालिक ने 1 अगस्त से गंदगी को अपनी जमीन पर फेंकने से इंकार कर दिया है। नतीजन शहर में जगह- जगह गंदगी के ढेर दिखाई देने लगे हैं।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐