विधवा महिलाओं को समान रूप से नही मिल रही है दो से ज्यादा बेटियों को शादी के लिए सहायतार्थ राशि

in #delhi2 years ago

दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा विधवा महिलाओं की दो से ज्यादा बेटियों को नही मिल रही है शादी के लिए मदद ।

दिल्ली के प्रावधान है कि दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के रहने वाली विधवा महिलाओं को समान रूप से नही मिल रही है दो से ज्यादा बेटियों को शादी के लिए सहायतार्थ राशि । केवल बड़ी दो ही बेटियों की शादी के लिए दिल्ली सरकार देती है 30000 रुपये की आर्थिक सहायता । आरटीआई से हुआ खुलासा, आरटीआई एक्टिविस्ट व खुद महिला में बताया कि परिवार में वो चार बहन व एक भाई है । उनकी आर्थिक हालात ठीक नही है, खुद की शादी के लिए दिल्ली सरकार से मिलने वाली सहायतार्थ राशि के लिए किया आवेदन । तो बताया गया कि पहले बड़ी दो बहनों के लिए मिल चुकी है राशि, तो अन्य के लिए नही मिलेगी ।
IMG_20220922_165940.jpg