जन समस्याएं नही हुई दूर तो पूरे गांव ने किया चुनाव का बहिष्कार

in #delhi2 years ago

AA News
Bawana Delhi
देश की राजधानी दिल्ली मैं आज 4 दिसंबर को एमसीडी के लिए मतदान किया जा रहा है ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली की जनता में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है वही दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 31 के कटेवड़ा गांव के स्थानीय निवासियों ने पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार कर दिया है आपको बता दें कि यहां इस गांव में करीब 4400 के लगभग मतदाता है वही यहां के मतदाताओं का आरोप है की यहां निगम पार्षद और विधायक दोनों ही आम आदमी पार्टी से हैं बावजूद इसके इनके इलाके में किसी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है लोगों ने बताया की एक तरफ जहां केजरीवाल सरकार अपने शिक्षा मॉडल को बढ़-चढ़कर बताती है वही यहां के स्कूलों की स्थिति बद से बदतर है इतना ही नहीं यहां गांव में श्मशान घाट में चिता के ऊपर बना हुआ सैड भी पूरी तरह से जर्जर होकर टूट गया है कई बार उसे रिपेयर कराने या उसके पुनर्निर्माण के लिए स्थानीय निवासी निगम पार्षद और विधायक से गुहार लगा चुके हैं बावजूद इसके इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई चुनाव बहिष्कार को लेकर बात करते हुए कटे बड़ा गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने बताया कि उनके गांव से जुड़ने वाली सारी सड़कों का बुरा हाल है।

IMG_20221204_161334.jpg
यहाँ के स्थानीय लोगों ने यहां से आप के विधायक जय भगवान उपकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने अपनी जन समस्या के विषय में विधायक से गुजारिश की तो विधायक ने कहा किया तो मेरे पार्टी के प्रत्याशी को वोट दो वरना मैं तुम्हारे यहां किसी तरह का कोई भी काम नहीं होने दूंगा और ना ही कर आऊंगा अब ऐसे में यारों कितने सही हैं इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते लेकिन जिस तरह पूरे गाँव ने चुनाव का ही बहिष्कार कर दिया है वो अपने आप के काफी बड़ी बात है

Sort:  

👍