विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने किया योग और दिया ज्ञान

in #damoh2 years ago

आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस हैं ओर इसे आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया योग दिवस के अवसर पर सुबह से ये आयोजन सभी स्कूलों के साथ शासकिय कार्यलयों में किया गया जवेरा विधयाक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने भी नोहटा उपतहसील में आयोजन योग शिविर में भाग लेकर ग्रामीण कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर योग किया साथ ही योग करने से क्या फायदे होते है उसके संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी
स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउडेशन ने किया आयोजन
नोहटा उपतहसील परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन चल रहा हैं जो स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा किया गया था जिसमे आज जबेरा के विधयाक धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी योग दिवस के अवसर पर सम्मिलित हुये और उन्होंने योग आसन किया फाउंडेशन के संचालक श्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउडेशन दुवारा नोहटा उपतहसील में योग शिविर का आयोजन किया था जो 19 जून से शुरू हुआ था और प्रतिदिन सुबह 5,30 से 7,30 तक चलता था और आज कार्यक्रम का समापन किया गया तीन दिवसीय योग शिविर के प्रमुख रूप से खड़े होने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन अर्ध चक्रासन, बैठी हुई आसनों में पद्मासन वज्रासन ,वक्रासन उत्तान मंडूकासन, शसकाआसान, एवं लेट कर किए जाने वाले आसनों में सेतुबंध आसन, मकरासन, ,भुजंगासन शलभासन ,पाद उत्तानासन ,अर्ध हलासन को कराया गया प्राणायाम के तहत कपालभाति, अनुलोम विलोम ,शीतली, उदगीत, प्रणव को सिखाया गया ,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

    तीन दिवसीय योग शिविर के आयोजन में स्मार्टगाँव डिवेलप्मेंट फ़ाउंडेशन फ़ाउंडर रजनीश बाजपेई जी का एवम फ़ाउंडेशन के मार्गदर्शक भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी विनोद झुनझुनवाला जी यू वी इंटरनेशनल (यू . स. ए.) के संस्थापक और एकल विद्यालय फाउंडेशन (अमेरिका ) के पूर्व अध्यक्ष का  महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर , स्मार्टगाँव ने देश के अलग जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया है और इसके साथ ही UNACCC संस्था के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योगा वेबिनार भी करवा रहा है जिसका उद्देश्य देश विदेश में योग के लिए लोगों को जागरुक करना है ।
इन्होने भी लिया लगातार भाग
स्मार्ट गांव फाउडेशन दुवारा तीन दिवसीय योग शिविर में श्री भाव सिंह ठाकुर रिटायर शिक्षक ने ग्राम के लोगो से अपील की लगतार योग करे योग शिविर के शेष अन्य दिनों की अपेक्षा योग दिवस अवसर पर अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोगो ने योग शिविर को सफल बनाया । नगर से आए हुए योग साधकों में प्रमुख रूप से राजकुमार उपाध्याय, रमेश असाटी , संतोष गोइल, भाव सिंह ठाकुर, , राजेश प्रधान, ओमप्रकाश महोबिया, मनोज अग्रवाल, अनुराग नेमा, दीपेश उपाध्याय ,कमलेश सोनी,मानसींग राजपूत नितिन राय रत्नेश ठाकुर घनश्याम ठाकुर मनोज अग्रवाल और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
करे योग रहे निरोग
तीन दिवसीय योग शिविर का आज समापन किया गया इस शिविर में नियमित 100 से ज्यादा लोग सम्लित होते थे योग आशन में योगाभ्यास प्रतिक्षिक पतंजलि महिला योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती सरस्वती ध्रवे एवं पतंजलि युवा भारत के राज्य कार्यकारणी सदस्य छिदामी प्रसाद राठौर दुवारा योग प्रणायाम आसनों को कराया गया इन आशनो मे मुख्य रूप से प्रमुख रूप से खड़े होने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन अर्ध चक्रासन, बैठी हुई आसनों में पद्मासन वज्रासन ,वक्रासन उत्तान मंडूकासन, शसकाआसान, एवं लेट कर किए जाने वाले आसनों में सेतुबंध आसन, मकरासन, ,भुजंगासन शलभासन ,पाद उत्तानासन ,अर्ध हलासन को कराया गया प्राणायाम के तहत कपालभाति, अनुलोम विलोम ,शीतली, उदगीत, प्रणव को सिखाया गया ,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्मार्ट फाउडेशन दुवारा आयोजित योग कार्यक्रम में जवेरा के विधयाक धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी पहुचे उन्होंने भी योग आसन किया साथ ही समापन के अवसर पर उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता हैं आलसपन दूर होता हैं शरीर मे फुर्ती होती हैं और योग करने बाला व्यक्ति हमेशा निरोग रहता हैं इसलिये हमेशा योग करेIMG-20220621-WA0322.jpg