4 दिन पहले सरपंच पद की शपथ ली, और कर दिया बड़ा कांड। एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा।

in #curraption2 years ago

एमपी में दिनों नवनिर्वाचित पंच सरपंचों के शपथ ग्रहण oath taking समारोह चल रहे हैं और यहां कटनी में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी शुरू हो गई। लोकायुक्त पुलिस Lokayukta Police ने छापामार कार्यवाही करके एक नवनिर्वाचित सरपंच को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नेताजी Netaji भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष भी हैं।

लोकायुक्त की कार्यवाही के अनुसार ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खाम्हा Village Khamha of Dhimarkheda Tehsil में आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार Alok Kumar Father Shravan Kumar 40 वर्ष जो मूलत: प्रयागराज यूपी का निवासी है, उसकी 8 एकड़ कृषि भूमि ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम खाम्हा Village Khamha under Dhimarkheda Tehsil में है, वह लगातार इस कृषि भूमि पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंचायत में संपर्क करता रहा, लेकिन सरपंच सुशील कुमार पाल Sushil Kumar Pal द्वारा प्रति एकड़ 50 हजार रुपए (कुल 4 लाख रुपए) रिश्वत मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार 40 वर्ष द्वारा लोकायुक्त जबलपुर Lokayukta Jabalpur को किया। उक्त मामले में पहले सरपंच और फरियादी के द्वारा प्रथम किस्त के एक लाख रुपए देने की बात तय की गई थी। तय समय अनुसार एसपी लोकायुक्त संजय साहू SP Lokayukta Sanjay Sahu के निर्देश पर जबलपुर से उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा व अन्य टीम के सदस्यों ने पूरी तैयारी के साथ ढीमरखेड़ा के ग्राम खाम्हा पहुंचे, एवं जैसे ही आलोक कुमार ने सरपंच सुशील कुमार पाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत दी, इसी बीच लोकायुक्त की टीम ने सरपंच को पकड़ लिया। आपको बता दें कि सरपंच सुशील कुमार पाल भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा से ढीमरखेड़ा मंडल के अध्यक्ष पद पर भी हैं।9a38f4fa-4817-4b34-9a35-e0e781dd9bd0_1659706267441.webp

Sort:  

सर मैंने आपकी सभी खबरों को लाइक कर दिया आप भी मेरी खबरों को लाइक कर दे