3वैशाली में बसहा बैल के साथ हिंदू का भेष बनाकर घूमने वाले कई संदिग्ध गिरफ्तार

in #crime2 years ago

2dk2RRM2dZ8gPSQXD26P2CmTN76fEsoTNrM9gNyj1x4xqU3uHL4q7CTDquZdj9wfqy5Pq4qHty7m3Yx6i1qvd9GZSioDqnqt3zDt8V611dNAgenwAm9vRzwaYKL3d2eu9YXLwridaR9NRUUgsoSis16sji8stZExKUW4uAUsyg.jpeg
मुसलमान युवक हिंदू बनकर मांग रहे थे भिक्षा : बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से ये लोग साधु का वेश धारण कर मोहल्लों में घूम रहे थे. सभी बसहा बैल लेकर गली-गली घूमते थे और लोगों से पैसा या अनाज मांगते थे. जिनके बारे में सूचना मिली की सभी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है. जिसकी पड़ताल की गई और आज सभी को पकड़ लिया गया. आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है की सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं जो किसी न किसी संगठन से जुड़े है और साजिश के तहत जिले में घूम रहे है. हालांकि पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि भीख मांगकर वह अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे.

सभी युवक साधु के वेश में मांगते थे भिक्षा : बताया जा रहा है की इस तरह का काम करने वाला एक पूरा ग्रुप है जो कई जिलों में इसी तरह साधु बनकर घूमते हैं. यह भी बताया जा रहा है कि हाजीपुर में भी कई जगहों पर और भी लोग है जो मुस्लिम है, लेकिन साधु के वेश में घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करते हैं. बहरहाल पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ करने में जुट गई है. इस विषय में नगर थाना के दारोगा नंदलाल राम ने कहा कि- 'पकड़े गए लोगों के पास से पांच मोबाइल और दो आधार कार्ड बरामद हुआ है. इन सभी को जांच के लिए थाने पर ले जाया जा रहा है.'

'पकड़े गए सभी बांग्लादेश से आए रोहिंग्या मुसलमान हैं. जो हमारे आस्था को आहत करने के लिए और साजिश करने के लिए आए हैं. शक होने पर जब इनसे पूछताछ किया गया तो यह सभी आनाकानी करने लगे, इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला यह सभी हिंदू के भेष में मुसलमान हैं. जो बसहा के साथ घूम रहे हैं, यह आतंकी साजिश की योजना में हो सकते हैं'