साइबर अपराध से बचने के बच्चों को बताए टिप्स

in #crime2 years ago

cyber_crime_awarness_cid_crime.jpg
जिला पुलिस डिंडोरी में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में थाना यातायात एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राहुल तिवारी द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के करीब 100 छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को सीसीटीबी कंट्रोल रूम एवं साइबर अपराध के प्रकार, साइबर अपराध के नुकसान, साइबर अपराध से बचने के लिए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने व साइबर अपराध होने की स्थिति में निकटतम थाना या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल में की वेबसाइट पर शिकायत करने के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया गया। पुलिस सायबर सेल प्रभारी राहुल तिवारी और उनके सहायक प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान ने बताया कि साइबर सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर मुद्दे सामने आ रहे हैं। कंप्यूटर के इस युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का एकमात्र उपाय जागरूकता है। बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने, सॉफ्टवेर डाऊनलोड करने या एप्लीकेशन द्वारा अपनी गोपनीय जानकारी और अनुमति मांगी जाती है, उससे कैसे बचना है।