तहसीलदार सुधाकर तिवारी डेढ़ लाख की रिश्वत गिरफ्तार

in #crime2 years ago

Screenshot_20220712-151725.jpg

तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने सरपंची के चुनाव का प्रमाण पत्र देने के एवज में 1 लाख 50 हजार रुपये की की थी मांग किसी तस्वीर में आप देख रहे होंगे कि आज नंगी अवस्था में बैठे तहसीलदार सुधाकर तिवारी हैंशिवपुरी जिले में खनियाधाना तहसील में पदस्थ तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने ग्राम पंचायत भरसूला के सरपंच पद से 5 बोटों से विजई प्रत्याशी उमाशंकर लोधी से जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए तीन लाख रुपए की मांग करी थी जिसमें की ₹50000 की राशि देने के समय में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार सुधाकर तिवारी को रंगे हाथों उनके आवास पर गिरफ्तार कर लियाबताते चलें कि इस वक्त की बड़ी खबर खनियाधाना से आ रही है जहां भरसूला से सरपंच पद से विजई प्रत्याशी उमाशंकर लोधी से विजय प्रमाण पत्र देने के एवज में खनियाधाना तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने 3 लाख रुपये की मांग की थी जिसमें फरयादी के द्वारा बातचीत के दौरान चुनाव में विजय प्रमाण पत्र देने के एबज में डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय हुआ था जिसकी पहली किस्त के एबज में 50 हजार रुपये की रकम ले ली गई थी व दूसरी किस्त आज खनियाधाना तहसीलदार सुधाकर तिवारी को 1 लाख रुपये दी जा रही थी और 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार करलिया। तहसीलदार सुधाकर तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने उनके आवास पर अध नंगे ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कार्यवाही जारी है।

Sort:  

भ्रष्ट अधिकारी