महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

in #crime2 years ago

Screenshot_20220726-135308.jpg

कौशांबी. महिला कांस्टेबल रश्मि सचान का रविवार रात उसके आवास में फंदे से लटकता शव मिला. सिपाही का फोन नहीं रिसीव होने पर परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी, तब घटना की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवायाबता दें कि कानपुर के बर्रा फेज-2 में रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रश्मि सचान का चयन वर्ष 2019 में सिपाही पद पर हुआ था. ट्रेनिंग के बाद रश्मि की पहली पोस्टिंग कड़ाधाम कोतवाली में हुई. रश्मि देवीगंज रोड पर किराए का कमरा लेकर रहती थी. पिता धर्मेंद्र ने पुलिस को फोन कर बताया रविवार शाम से वह बेटी को फोन लगा रहे हैं, लेकिन बात नहीं हो पा रही है. इस पर धर्मेंद्र सचान ने कड़ाधाम के इंस्पेक्टर को फोन किया. पुलिस रश्मि के आवास पहुंची तो वहां अंदर से दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखने पर रश्मि का शव फंदे से लटक रहा था. कमरे कानजारा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. सूचना आला अफसरों के साथ ही रश्मि के घरवालों को दी गईजानकारी मिलते ही एसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उधर जानकारी मिलने के बाद सिपाही के परिजन भी आ गए. दरवाजा तोड़कर महिला कांस्टेबल रश्मि का शव फंदे से उतारा गया. एसपी ने बताया कि रश्मि के पिता से उनकी बात हुई है. परिजनों के मुताबिक रश्मि की शादी की बात हो रही थी. इसी बात को लेकर रश्मि ने परिवार वालों से बात करना बंद कर दिया था।

Sort:  

So Sad...