परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा खंडित करने का मामला

in #crime2 years ago

IMG-20220926-WA0088.jpgआरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छठे दिन भी शांतिपूर्वक धरना जारी*

फलोदी।धर्मेंद्र कुमार सोनी। उपखंड क्षेत्र के आमला ग्राम पंचायत स्थित रामदेव नगर चौराहा पर परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने के बाद उपजा आक्रोश धरने में परिवर्तित होकर आज छठे दिन भी जारी रहा। आमला के पूर्व सरपंच व जिला परिषद सदस्य विक्रमादित्य सिंह उर्फ छेलू बन्ना से मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा को खंडित किए जाने की सूचना पर उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाबत सूचित किया। जिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मामला ग्राम पंचायत सहित रामदेव नगर के ग्रामीणों ने एडीएम,एसडीएम,एएसपी डीएसपी फलोदी को ज्ञापन सौंपकर घटनास्थल पर ही शांतिपूर्वक धरना शुरू कर दिया था जो सैकड़ों ग्रामीणों व शहीद प्रेमियों के साथ आज छठे दिन भी लगातार जारी हैं। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रतिमा को खंडित किए जाने के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुरजोर तरीके से प्रयास जारी है लेकिन आगामी समय में देश के शहीदों की प्रतिमाओं विशेषकर परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों से ग्रामीणों द्वारा 27 सितंबर को वार्ता कर उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस व प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 5 दिन का समय दिया गया था जिसकी समय सीमा 25 सितंबर यानी आज समाप्त होने जा रही है,इसके बाद 27 सितंबर को एक बार फिर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से वार्ता की जाएगी। गौरतलब है कि आमला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की प्रेरणा से पूर्व सरपंच विक्रमादित्य सिंह ने हीं परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा रामदेव नगर चौराहा पर स्थापित करवाई थी।