भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

in #cricket2 years ago

हरारे में भारत ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 161 रन बनाए, जिसे टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत इस सीरीज के दूसरे मैच में भी निराशाजनक रही। टीम ने 31 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि सीन विलियम्स ने 42 रन की पारी खेलकर टीम की पारी को कुछ समय के लिए संभाला। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई है। रयान बर्ल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन, सिराज, कृष्णा, पटेल, कुलदीप, सिराज, हुड्डा को 1-1 विकेट मिला।
भारत ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर विक्टर की गेंद पर एलबीडब्ल्य आउट हो गए। धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े। धवन 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ल्यूक जोंगवे ने 12वें और 14वें ओवर में क्रमश: ईशान किशन (छह) और गिल (33) को पवेलियन भेजकर भारत को दो झटके दिये। दीपक हुड्डा (25) और संजू सैमसन (नाबाद 43) ने 56 रन की साझेदारी करके जीत को आसान बना दिया। हुड्डा उस समय सिकंदर रजा का शिकार हुए जब भारत को नौ रन की जरूरत थी। सैमसन ने काइया को छक्का लगाकर विजयी रन लिये ।भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीता था। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।इन दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे सोमवार (22 अगस्त) को खेला जाएगा।