रिकी पोंटिंग ने अफरीदी, अर्शदीप, हसरंगा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को चुना 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट

in #cricket2 years ago (edited)

r1ev2jj8_ricky-ponting-picks-sam-curran_625x300_14_November_22.jpgWortheum news::टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड टी-20 वर्ल्डकप का चैंपियन बना है. इससे पहले 2010 में इंग्लैंड टी-20 का चैंपियन बना था. बता दें कि इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स और सैम कुरेन ने कमाल किया और जीत के हीरो साबित हुए. फाइनल में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कुरेन को प्लेयर ऑफ मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. कुरेन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, दूसरी ओर स्टोक्स ने फाइनल में नाबाद 52 रनों की पारी खेली. यहीं नहीं कुरेन को आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी शामिल किया है
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी सैम कुरेन को 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना है. आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पोंटिंग ने अपने पसंद के गेंदबाज का चुनाव किया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि, मेरे लिए बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुनना आसान है. सैम कुरेन मेरे लिए 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट' हैं उसने जिस अंदाज में मीडिल ओवर और आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी की वो कमाल है