तड़फती असहनीय पीड़ा में गाय को ,नागरिक मंच ने दिया सहारा:-नैनपुर

in #cow2 years ago

नैनपुर:-सड़क पर बेपरवाह घूमते पशु चाहे जब दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। ऐसे पशुओं का घायल अवस्था में समय पर उपचार वे असहनीय पीड़ा से ग्रसित होकर तड़पते रहते है। ऐसे ही एक मामले में नैनपुर नागरिक मंच के लोगों ने हिंदू धर्म में आस्था की प्रतीक गौ माता का प्राथमिक उपचार कर उसे गौ शाला में संरक्षित छोड़ा। बताया गया कि लगभग चार दिनों पूर्व सिंचाई कालोनी के सामने एक गाय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसके गले मे काफी गहरा घाव हो गया था। लहूलुहान हालत में गाय यूं ही विचरण करती रही। यहां तक कि इलाज के अभाव में गाय के घाव में जिंदा कीड़े पड़ चुके थे ।
जो असहनीय पीड़ा लिये भटक रही थी। नैनपुर नागरिक मंच के पास जब इसकी सूचना मिली तब रेलवे फाटक के पास नागरिक मंच की टीम पहुंची और पशु चिकित्सा से सर्वेश हरदा को बुला कर उसका उपचार कराया गया। बड़े जतन के बाद गौ माता को गौ शाला खेरमाई मंदिर शीतला मंदिर के पास शिफ्ट किया गया। जहां उसकी ड्रेसिंग कराई गई । उक्त गाय को गौ शाला में निगरानी में रखा गया है। । जहां पशु चिकित्सक नियमित उसका उपचार करेंगे।