परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के आने-जाने का समय बदला, मंगलवार से आठ बजे से होगा पठन-पाठन

in #council2 years ago

primari-school-student.jpg

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने मौसम कुछ ठीक होने के बाद अब बच्चों के स्कूल आने-जाने के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब मंगलवार यानी 26 जुलाई से ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य प्रात: आठ बजे से प्रारंभ होगा,उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय फिर बदल गया है।

11_09_2019-11rpm35-c-3.5_19568664_22596.jpg

गर्मी कुछ कम होने के कारण विभाग ने समय में परिवर्तन किया है। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों स्कूलों में अब सुबह आठ से दो बजे तक पढ़ाई होगी। ऐसा करने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि शिक्षकों को भी स्कूलों में समय से पहुंचने में थोड़ा आसानी होगी।
22_09_2015-22uno21-c-2.jpg

अभी स्कूल में प्रात: 7:30 बजे जब औचक निरीक्षण होता है तो कुछ शिक्षक स्कूल पहुंच ही रहे होते हैं। उनको भी अनुपस्थित कर दिया जाता है। अब समय बदलने से उनको भी आने में सुविधा होगी। इसके साथ ही साथ बच्चों की संख्या भी पर्याप्त होगी