आरोपियों के संभावित ठिकानों में मंडला पुलिस की दबिश

in #combing-team2 years ago

Police (4).jpg

  • पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रात्रि में कॉम्बिग दल रहा सक्रिय

मंडला. पूरे राज्य में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात नाइट कॉम्बिंग के लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए। जिसके तहत मंडला जिले में पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा नाइट कॉम्बिंग गस्त को सफल बनाने के लिए पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना चौकी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ ज्यादा से ज्यादा स्टाफ को बाहर निकालने व उचित योजना, सावधानीपूर्वक निष्पादन और उचित गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए अपने थाना क्षेत्रों में कॉम्बिग गश्त कर गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटी को चेकिंग कर गिरफ्तार करने, फरार आरोपियों के संभावित ठिकानो के संबंधित जानकारी लेकर दबिश देने, इनामी एवं निगरानी बदमाशो की चैकिंग करने, कॉम्बिग के दौरा जिलाबदर को चेकिंग करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, माइनर एक्ट की कार्रवाई जिसमें आबकारी, जुआ सट्टा अधिनियम आदि शामिल थे। निगरानी बदमाश चेकिंग, गुंडा चेकिंग, मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, संदिग्ध वाहन जब्ती, बैंक एटीएम चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए थे।

Police (2).jpg

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा 10 दिसंबर को पुलिस लाइन मंडला से उपस्थित बल जिसमें राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेंद्र सिंह कंवर, अनुभागिय अधिकारी पुलिस मंडला अश्विनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे, निरीक्षक जनक सिंह रावत, सुभाष बघेल, ममता परस्ते शामिल रही। इनको आवश्यक निर्देश देते हुए अलग-अलग पार्टियों को रवाना किया गया। कांबिंग गश्त में शामिल अलग-अलग पार्टियों ने कस्बों का भ्रमण कर गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटी को चेकिंग कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों के संभावित ठिकानो में जानकारी लेकर दबिश दिया गया। टीम द्वारा कॉम्बिग के दौरा जिलाबदर को चेकिंग की गई। इसके साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, माइनर एक्ट की कार्रवाई जिसमें आबकारी, जुआ सट्टा अधिनियम आदि शामिल थे।

बता दे कि बनाए गए दल में 06 राजपत्रित अधिकारी समेत 150 से भी अधिक की संख्या में पुलिस कर्मी, महिला पुलिसकर्मियों दबीश में शामिल रही। इस कांबिंग गस्त में 04 पुलिस अनुभाग अंतर्गत थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दबिश एवं चेकिंग की कार्रवाई की।

  • वारंटियों को किया गिरफ्तार, 35 पर कार्रवाई :

Police (5).jpg
बताया गया कि कॉम्बिग गश्त के दौरान अलग-अलग पुलिस अनुभाग अंतर्गत थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 31 स्थाई वारंटी एवं 20 गिरफ्तार वारंटी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कंबिंग गश्त के दौरान अलग-अलग धाराओं के 35 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और 9 जिलाबदर को चेक किए गए।

  • 31 प्रतिबंधात्मक व 29 माइनर एक्ट कार्रवाई :
    कॉम्बिग गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 31 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई व माइनर एक्ट की 29 कार्रवाई की गई जिसमें सट्टा अधिनियम के अंतर्गत 07 ,आम्र्स एक्ट के अंतर्गत 01 व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 21 अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

Police (3).jpg

  • 44 निगरानी 48 गुंडा की चैकिंग, 46 मोटर व्हीकल की कार्यवाही :
    पूरे राज्य में चलाए जा रहे हैं नाइट कॉंबिंग अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा 44 निगरानी बदमाश 48 गुंडा चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल की एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 40 मोटरसाइकिल चालको पर कार्रवाई की गई तथा तीन संदिग्ध वाहन जप्त किए गए।

  • पुलिस अधीक्षक ने की मॉनिटरिंग :

Police (1).jpg
मंडला पुलिस द्वारा अभियान के रूप में चलाये गये कॉम्बिग गस्त की मोनिटरिंग पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा की गई मुहिम में एडीशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्वनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे, एसडीओपी बिछिया खुमान सिंह धुर्व, एसडीओपी निवास सुश्री आकांक्षा परस्ते, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, अलग अलग थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी व पुलिस लाइन एवं थानों के अधिकाधिक उपलब्ध बल के साथ मिलकर गस्त कर अपनी सक्रिय उपस्थिति दजऱ् कराई।