निम्बाहेड़ा चेक पोस्ट बंद, फिर भी बना वसूली का हाईवे

ट्रकों से वसूली के आरोप के बाद सरकार ने बॉर्डर पर बने कर संग्रह केंद्रों को बंद कर दिया है। यहां पर अब एक जु़लाई से ऑफलाइन टैक्स जमा नहीं होकर ऑनलाइन टैक्स जमा होगा। उड़न दस्ते भी कर संग्रह केंद्र पर खड़े नहीं होंगे। ये सब होने के बाद भी विभाग आरटीओ रीजन में हो रही वसूली को नहीं रोक पा रहा है। इस वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
यहां पर बुधवार देर रात आरटीओ उड़नदस्तों की ओर से ट्रकों से वसूली की वजह से हादसा हो गया। हादसा चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे स्थित शहर के बाहर बाइपास पर हजारीखेड़ा के पास हुआ है। यहां पर अचानक हाथ देकर रुकवाने पर तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। केबिन पिचकने से ड्राइवर उसमें फंस गया। ड्राइवर काे गंभीर हालत में महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवहन विभाग के उड़नदस्ते में शामिल छह अधिकारी-कर्मचारी एक्सीडेंट स्थल से भाग छूटे। गंभीर घायल की मदद तक नहीं की। दूसरे वाहन चालकों की सूचना पर पुलिस अाैर हाईवे के कर्मचारी मौैके पर पहुंचे
अचानक बेरिकेडिंग से तीन ट्रक भिड़ें, दो घायल, हर ट्रक से ~500 एंट्री फीस
निम्बाहेड़ा चैक पोस्ट खत्म होने के बाद आरटीओ ने यहां पर वसूली के लिए अस्थाई चेकपोस्ट बना दी है। घटनास्थल पर मौजूद भिनाय क्षेत्र के रामासिंह ने बताया कि उड़नदस्ते के कर्मचारी रोज हजारी खेड़ा चौराहे पर मनमानी वसूली करते हैं। ट्रक ऑपरेटर्स का आरोप है कि हर ट्रक से एंट्री के 500 रुपए लिए जा रहे हैं। इससे पहले भी वसूली के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। 15 अप्रैल 2019 को हजारीखेड़ा पाइंट पर गार्ड किशन सालवी की, 19 नवंबर 2019 को चेकिंग के दाैरान ड़यूटी पर गार्ड ब्यावर निवासी रूपा काठात की, 21 दिसंबर 2020 को परिवहन उड़नदस्ते का गार्ड झुंझुनूं निवासी राजेंद्र जाट, 28 अक्टूबर 2021 को हजारीखेड़ा पाइंट पर गार्ड रणजीतसिंह काे ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
नोटिफिकेशन हुआ जारी : एक जुलाई से प्रदेश में टैक्स ऑनलाइन जमा का विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब रतनपुर और शाजापुर कर संग्रह केंद्र पर लगे डीटीओ की पोस्ट खत्म हो जाएगी। इन्हें एपीओ या फिर दूसरी जगह पोस्टिंग दी जाएगी। ये उड़न दस्ते आरटीओ के अधीन होंगे। ऑनलाइन टैक्स जमा की जांच के लिए हाईवेज पर उड़नदस्ता तैनात किए जाएंगेScreenshot_20220624-055558_Chrome.jpg

Sort:  

Avaidh Vasuli

Good

Ok