लंपी महामारी को देखते हुए नगर के युवा गौ भक्त जनसेवा के

नरेन्द्र सेठिया जिला चितौडगढ
21/9/2022
8094741511
फोटों

लंपी महामारी को देखते हुए नगर के युवा गौ भक्त जनसेवा के लिएIMG-20220921-WA0138.jpg आगे आये

खबर कपासन नगर मे
प्रदेश में बढ़ते लंपी महामारी के गौ पशु में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर के युवा गौ भक्तो आगे आए और प्रतिदिन गौ पशु कि सेवा कर रहे हैं ।
गौ भक्त दिलीप बारेगामा ने बताया कि प्रदेश में चल रही गौ वंश में लंपी महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कपासन नगर पालिका क्षेत्र में गौ सेवा समिति एवं नगर के आम जनों के सहयोग से प्रतिदिन स्थानीय महर्षि च्यवन आश्रम उदयपुर रोड़ चुंगी नाका मैं पीड़ित गौवंश के लिए आयुर्वेदिकौ काढ़ा, लड्डू एवं छिड़काव करने के लिए आयुर्वेदिक औषधिय युक्त नहलाने के लिए काढ़ा बनाया जा रहा है तथा नगर में घूम रहे लंपी से पीड़ित पशुओं को गौ भक्तो के युवा साथियों के द्वारा मिड-डे मील स्थित लंपी कोविड सेन्टर पहुंचाया जा रहा है अभी तक लंपी से पीड़ित 25 गौवंश को काॅरेन्टाईन किया जा चुका है वहां उपस्थित डाॅक्टरों की देखरेख में गौवंश का उपचार किया जा रहा है और कुछ गौवंश लंपी से स्वस्थ भी हो रहे हैं इस अवसर पर गौ सेवा समिति के रमेश जी सोमानी, नगर पालिका जमादार विशाल कोदली, रोहित सिंह राजपूत, राकेश बारेगामा, पिंटू बुनकर, लोकेश बारेगामा, निर्मल बारेगामा, मनीष बारेगामा, देवेश बारेगामा, निशांत सोनी, मुकेश चाष्टा, तरुण बारेगामा, विनीत जैन, शान्ति लाल सोनी, अभिषेक व्यास, रोहित बारेगामा संजय बारेगामा, राजेश बारेगामा आदि उपस्थित रहे।
साथ ही महिला मंडल के द्वारा भी स्थानीय महर्षि च्यवन आश्रम में आयुर्वेदिक लड्डू बनाने में निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान की जा रही है इस दौरान खुशबू बारेगामा, उमा देवी गुर्जर, संगीता शर्मा चित्रांशी बारेगामा सहित महिला मंडल उपस्थित रहेIMG-20220921-WA0134.jpg