मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 326 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

in #chief2 years ago

IMG-20221202-WA0059.jpg

  • 302 हिंदू जोडों का वैदिक रीति रिवाज से विवाह तथा 24 मुस्लिम जोडों का हुआ निकाह
  • महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित
    देवरिया। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 326 जोडों ने वैदिक रीति रिवाज से एक-दूजे संग विवाह बंधन में बंध गए। इसमें 302 जोड़ों ने विवाह हिंदू रीतियों से तथा 24 जोड़ों का मुस्लिम रीति से निकाह संपन्न हुआ।
    समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस योजना के तहत खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनों के साथ उनकी भी शादी हो रही है।
    सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि यह अत्यंत सुखद अवसर है। 326 जोड़ों का परिणय सूत्र में बंधना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार नीयत और कल्याणकारी नीति की परिणति है। उन्होंने नवदंपत्तियों को सुखद भविष्य की शुभकामना दी।
    रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने नवदंपत्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना की वजह से गरीब लोगों के जीवन में भी खुशियां आ रही हैं।
    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मंडप में दांपत्य सूत्र में 326 लोग बंध रहे हैं, जिसके हम सभी साक्षी है। उन्होंने सभी जोड़ों को शुभकामनायें दी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने नव दम्पतियों के मंगलमय जीवन की कामना की तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय 02 लाख है। उनकी पुत्रियों की शादी संपन्न हुई है। योजना में प्रत्येक जोडे पर 51 हजार व्यय किया गया है, जिसमें विवाहित कन्या के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये मूल्य के गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण तथा 06 हजार रुपये भोजन, टेंट आदि पर खर्च किये गए। इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, रवि शंकर राय, जैसवार लाल बहादुर, अनिल कुमार सोनकर,कृष्णकांत राय आदि मौजूद रहे।IMG-20221202-WA0063.jpg