एंबुलेंस में प्रसव:एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

in #chapiya2 years ago

IMG-20221013-WA0004.jpg

अकबर अली,छपिया (गोंडा)

सुरक्षित प्रसव सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। क्षेत्र के ताबेपुर निवासिनी रीना 30 बर्ष को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई ।रीना के परिजनों ने एम्बुलेंस हेतु 102कंट्रोल रूम फोन किया। कुछ ही देर में एम्बुलेंस उनके घर पर पहुंची। और प्रसूता को लेकर अस्पताल के लिए निकली रास्ते में प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन पवन कुमार मिश्र एवं पायलट आनिल कुमार बर्मा ने एंबुलेंस सड़क किनारे पर खड़ी कर घर के महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया। उसके बाद उन्हे सीएचसी बभनजोत में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया है।